संतकबीरनगर, फरवरी 27 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। मड़या मोहल्ले में गो-आश्रय स्थल की ओर जाने वाली सड़क पूरी तरह से बना दिया गया है। सड़क बनाने के दौरान जल निकासी प्रबंधन पर ध्यान नहीं दिया गया। सड़क के दोनों ओर गेहूं की फसल है। किसान खेत में पानी जाने से रोकने के लिए सड़क पर खेत की ओर से ऊंची मेड़ी बना दी है और अब समूचा पानी सड़क पर बह रहा है। इसकी वजह से समूची सड़क टूट रही है। मड़या मोहल्ले के पश्चिम की ओर सड़क बनी हुई है। यह सड़क गो-आश्रय स्थल की ओर जाती है। इसी के साथ मोहल्ले का विस्तार सभी तेजी के साथ ही क्षेत्र में हो रहा है। आवास तो बन रहे हैं, लेकिन सड़क के किनारे नालियों का मुकम्मल नाली का निर्माण नहीं किया गया है। पतली सी नाली का निर्माण किया गया है, लेकिन इस नाली को किसी नाले में नहीं मिलाया गया है। अब जल निकासी की मुकम्मल व्यव...