जमुई, जुलाई 30 -- जमुई। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि वार्ड नंबर 25 की समस्या जल निकासी की अब तक दूर नहीं हो सकी है। इस मोहल्ला में सबसे बड़ी समस्या जल निकासी है। जरा से बारिश होने के बाद मोहल्ला के गली में पानी जमा हो जाता है। जिस कारण लोगों को गंदे पानी में घुसकर अपने घर तक जाना पड़ता है। साथ ही भछियार में पड़ने वाला कोठी पोखर और मोहल्ला के कई स्थानों पर जल निकासी नहीं होने के कारण गंदा पानी लोगों के घर तक पहुंच जाता है, जिससे मोहल्ला के लोग काफी परेशान है। वहीं जल जमाव होने के कारण मच्छर को प्रकोप अन्य मोहल्ला के हिसाब से बहुत ज्यादा होता है। लोगों को रात की बात तो दूर दिन में भी मच्छर का प्रकोप झेलना पड़ता है। मोहल्ला के लोगों ने बताया कि भछियार में नाला की सफाई नहीं होने के कारण गंदा पानी नाला के ऊपर से बहता है। बरसात के दिन की बात तो दूर अन्य द...