चक्रधरपुर, नवम्बर 19 -- मनोहरपुर,संवाददाता। मनोहरपुर प्रखंड सभागार में मंगलवार को लघु सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता अशोक कुमार की अध्यक्षता में पंचायत सेवकों और प्रखंड कर्मियों की बैठक हुई। बैठक में सप्तम लघु सिंचाई गणना और जल निकाय गणना को लेकर आवश्यक चर्चा की गई। बैठक के दौरान अधिकारियों ने जल निकाय गणना को लेकर प्रखंड कर्मियों को सूचीवार जल गणना करने संबंधी निर्देश दिया। जिसमें चेक डैम, नाला, तालाब समेत अन्य सभी जलस्रोतों की गणना की जानी है। मौके पर कनीय अभियंता आलोक महतो, सहायक अभियंता मनय मुदइया आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...