गंगापार, जुलाई 18 -- विकास खण्ड बहरिया में भू-जल सप्ताह दिवस मनाया गया। सभी बोरिंग सहायक, तकनीकी बोरिंग सहायक, सहायक विकास अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी और रोज़गार सहायकों के माध्यम से भू जल संरक्षण के बारे में बताया और जागरूक किया गया। अवर अभियन्ता हौसला प्रसाद मिश्रा, गजेंद्र गुप्ता, सुरेश चन्द्र, रविकांत त्रिपाठी, नीरज सिंह की मौजूदगी में शोधार्थी डॉ अर्चना द्वारा बताया गया कि वर्तमान में बहरिया आकांक्षी ब्लॉक है और यहां पर भूजल दोहन लगभग 72 फीसदी था जो काफी प्रयास और जन सहयोग से वर्तमान में 66% पर स्थित है। अभी व्यापक प्रचार प्रसार करने की आवश्यकता है और यह जल दोहन लगभग 50% से नीचे ले आने की अति आवश्यकता है तभी हम सेफ जोन में होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...