नैनीताल, मार्च 7 -- भवाली, संवाददाता। जहां एक ओर अफसर हर घर नल-हर घर जल पहुंचाने का दावा कर रहे हैं, वहीं भीमताल ब्लॉक के डोब ल्वेशाल और नगारी गांव में लोग अब भी दूर-दराज से पानी ढोने को मजबूर हैं। जल जीवन मिशन के तहत डोब ल्वेशाल, नगारी गांव में पाइपलाइन तक नहीं बिछाई जा सकी है। लोग आज भी जल जीवन मिशन की उम्मीद लगाए बैठे हैं। लोग सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाकर अब थक चुके हैं। नगारी गांव के ललित ने बताया कि 55 सालों से वह इधर-उधर से पानी ढो रहे हैं। उम्मीद थी कभी घर में पानी पहुंचेगा, लेकिन आज तक ऐसा नहीं हुआ। रोजाना पानी जुटाने को सुबह 6 बजे से 11 बजे तक का समय नष्ट हो रहा है। एक किमी दूर खड़ी चढ़ाई से पानी लाना पड़ रहा है। कहा कि गांव के धार में अब भी 5 से अधिक परिवार हर दिन पानी भरते रहते हैं। आधा दिन पानी भरने में निकल जाता है। सरकार क...