कटिहार, दिसम्बर 20 -- बारसोई। प्रखंड संसाधन केंद्र बारसोई में जल जीवन हरियाली विषय पर प्रखंड स्तरीय क्विज प्रतियोगिता शुक्रवार को आयोजित की गईं। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मुमताज़ अहमद की देख रेख में उक्त प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें बारसोई प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में उच्च विद्यालय सुधानी के छात्र सदाकत अली अव्वल रहे। इस संबंध में बीईओ ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में अव्वल रहने वाले छात्र सदाकत को अब जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा। मौके पर बीईओ ने कहा कि पेड़-पौधे पर्यावरण की जान हैं। उन्होंने पौधारोपण पर जोर देने के साथ ही इसके संरक्षण की बात कही। उन्होंने छात्र-छात्राओं से स्वच्छता को अपनाने तथा पर्यावरण के संतुलन को बनाये रखने में अपना योगदान देने की अपील की। साथ ...