पिथौरागढ़, मई 21 -- पूर्व जिला पंचायत सदस्य जगदीश कुमार ने प्रशासन से कनालीछीना विकासखंड में जल जीवन मिशन योजना के तहत हुए कार्यो की एसआईटी जांच कराने की मांग की है। बुधवार को जगदीश ने सीडीओ योगेंद्र सिंह को ज्ञापन दिया। इस दौरान उन्होंने का कहा कि जिस उद्देश्य से जल जीवन मिशन योजना शुरू की गई, धरातल पर वैसा निर्माण कार्य नहीं हुआ है। कहा कि जगह-जगह गांवों में पाइप लाइन बिछाई गई हैं, लेकिन नलों में पानी नहीं आता। ग्रामीण प्राकृतिक स्रोतों से पानी ढोकर अपनी प्यास बुझा रहे हैं। जगदीश ने चंडिका घाट पंपिंग योजना पर भी सवाल उठाते हुए एसआईटी जांच कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...