पिथौरागढ़, फरवरी 13 -- कनालीछीना ब्लाक के न्वाली में पेयजल लाइन न बिछाने पर जल जीवन मिशन की जांच की मांग उठाई है। गुरुवार को स्थानीय मदन सनयाल ने डीएम को ज्ञापन दिया। कहा कि जल जीवन मिशन में 34 घरों को कनेक्शन दिए जाने थे। जबकि घर में 22 कनेक्शन दिए गए हैं। अधिकांश कनेक्शन पुरानी लाइनों में दिए गए हैं। पानी की लाइन बिछाने के बाद भी लोगों को पानी नहीं मिल रहा है। उन्होंने जल जीवन मिशन योजना की उच्च स्तरीय जांच की मांग उठाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...