बाराबंकी, मई 24 -- मसौली (बाराबंकी)। हर घर जल योजना के अंतर्गत जल जीवन मिशन से ग्रामीणों को पानी तो मिला, लेकिन इसकी कीमत उन्हें टूटी सड़कों और असुविधाओं के रूप में चुकानी पड़ रही है। विकास खण्ड मसौली की ग्राम पंचायत कस्बा मसौली समेत कई गांवों में पाइपलाइन बिछाने के लिए सीसी रोड और इंटरलॉकिंग सड़कों को बेरहमी से खोद दिया गया, पर मरम्मत का काम आज तक अधूरा पड़ा है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बीते कई महीनों से सड़कें खुदी पड़ी हैं। पाइप लाइन डालने के बाद मिट्टी वहीं छोड़ दी गई है जिससे सड़कें दो हिस्सों में बंट गई हैं। एक तरफ से लोग आते हैं तो दूसरी तरफ निकलना मुश्किल हो गया है। जगह-जगह पाइप लाइन पहले ही लीकेज हो रही है और पीने का पानी सड़कों पर बह रहा है। ग्रामवासी राम औतार, गुलाब सिंह और प्रमिला देवी ने बताया कि अधिकारियों से कई बार शिकायत की गई...