गिरडीह, जुलाई 6 -- डुमरी। जल जीवन मिशन को लेकर शनिवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में प्रमुख उषा देवी की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन किया गया। जल जीवन मिशन एवं स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण एवं ग्रामीण पेयजल आपूर्ति योजनाओं का सही एवं गुणवत्तापूर्ण संचालन एवं रख रखाव पर चर्चा की गई। जिसमें प्रखंड समन्वयक, सभी मुखिया एवं सभी जलसहिया शामिल हुई। कार्यशाला में विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। जिसमें प्रखंड में बने बहु ग्रामीण जलापूर्ति योजना, एकल ग्रामीण जलापूर्ति योजना का संचालन एवं रख रखाव पर जल कर सहयोग राशि, प्रखंड जल एवं स्वच्छता समिति तथा ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के कार्य और दायित्व के बारे में विस्तार से बताया गया तथा लाभुकों के साथ ग्राम सभा करके तथा डोर टू डोर जाकर जल जीवन म...