गौरीगंज, सितम्बर 21 -- अमेठी। गौरीगंज के वार्ड संख्या 19 रग्घूपुर में पूर्व सांसद स्मृति इरानी की सांसद निधि से डेढ़ साल पहले बनी सड़क जगह-जगह जल जीवन मिशन के ठेकेदार द्वारा खोद दी गई है। ठेकेदार ने सड़क खोदकर पाइप डाली और फिर सड़क सही करने की जहमत नहीं मोल ली। जिससे जगह-जगह पर सड़क में गड्ढा हो गया है। रोजाना सैकड़ों की संख्या में लोग इस सड़क से गुजरते हैं। स्थानीय निवासी प्रवीण कुमार, प्रकाश आदि ने सड़क के गड्ढे सही कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...