बोकारो, नवम्बर 19 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में स्वच्छ भारत मिशन फेज 2 एवं जल जीवन मिशन को लेकर पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल तेनुघाट की ओर से बुधवार को एक दिवसील कार्यशाला सह प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार महतो, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल तेनुघाट के कार्यपालक अभियंता चंदन कुमार, यूनीसेफ के घनश्याम साहा सहित प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के 65 जल सहिया मौजूद रही। कार्यशाला के दौरान जिला से आये मास्टर ट्रेनर दिलीप कुमार सहित मुकुल कुमार, अनिल कुमार महतो ने जल सहिया को प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षकों ने जल सहिया को जल की गुणवत्ता कैसे मापी जाती है, उसे विस्तार से बताया गया। बताया गया कि दूषित जल को साफ कैसे किया जाता है और दूषित जल की मापी कैसे की ज...