अल्मोड़ा, अगस्त 20 -- जल जीवन मिशन की 134 योजनाएं अभी पूरी नहीं हो पाई है। योजनाओं की अधूरी प्रगति पर बुधवार को डीएम ने नाराजगी जताई। कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम आलोक कुमार पांडेय की अध्यक्षता में जिला जल व स्वच्छता समिति की बैठक हुई। इसमें जल जीवन मिशन के तहत चल रही योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। पहले चरण की सभी 718 योजनाएं पूरी हो चुकी हैं। जबकि द्वितीय चरण की 923 योजनाओं में से 789 योजनाएं पूरी की जा चुकी हैं। दोनों चरणों की कुल 1641 योजनाओं में से 1507 योजनाएं अब तक पूरी हो चुकी हैं। डीएम ने इस उपलब्धि को महत्वपूर्ण बताते हुए शेष योजनाओं की धीमी प्रगति पर नाराजगी भी व्यक्त की। कहा कि हर घर तक पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की...