कौशाम्बी, जून 17 -- भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया। इसके बाद कलक्ट्रेट में ज्ञापन दिया। किसानों ने कई मुद्दों को प्रमुखता से उठाते हुए समस्या के निस्ताकरण की मांग की है। जिलाध्यक्ष नूरूल इस्लाम ने ज्ञापन देते हुए बताया कि 24 मार्च को 17 सूत्रीय ज्ञापन डीएम को दिया गया था। इस ज्ञापन को लेकर किसानों की समस्याओं का कितना समाधान हुआ, इसकी कोई जानकारी नहीं दी जा रही है। बताया कि जिले में आधे से ज्यादा जल जीवन मिशन की परियोजनाएं अधूरी हैं। ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। परियोजनाओं को पूर्ण कराया जाए। नहरों में टेल तक पानी नहीं पहुंच रहा है। इससे सूखे तालाब व पोखरों में पानी नहीं है। मवेशियों को दिक्कत हो रही है। नहरों में पानी छोड़ा जाए। साथ ही कहा कि बारिश के पहले पौधरो...