मिर्जापुर, जून 8 -- चुनार हिन्दुस्तान संवाद। प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत हर घर नल टोटी से ग्रामीणों को पीने के लिए शुद्ध पानी के उद्येश्य से निर्मित ओवर हेड टैंक,दौड़ाई गई पाइप लाइन बेकार साबित हो रहे हैं। गांव के गलियों को खोद कर उसमें पाइप तो डाल दिया गया, लेकिन उसमें पानी आज तक नहीं पहुंचा। हिट वेव और भीषण गर्मी को देखते हुए मंडलायुक्त विंध्याचल एवं जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि पानी की व्यवस्था सही रखें। इसके बावजूद जल निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों के कान में जू तक नहीं रेंगा। गांव में पानी टंकी बना कर छोड़ दिया गया है। वहां पर कोई न कर्मचारी और न पंप आपरेटर ही हैं। जिससे भीषण गर्मी में ग्रामीणों को पीने के लिए ही नसीब नहीं हो रहा है। सोनवर्षा के शिवकुमार पांडेय, जितेंद्र कुमार दुबे, रिंकी दुबे, लाल...