कौशाम्बी, फरवरी 16 -- सिराथू ब्लॉक के उलाचूपुर ग्राम पंचायत में जलजीवन मिशन अन्तर्गत हर घर नल से जल का काम तीन वर्ष बाद भी पूरा नहीं हो सका है। जलापूर्ति नहीं होने से ग्रामीण जर्जर कुएं का मटमैला पानी पीने को मजबूर हैं। इतना ही नहीं पाइप लाइन बिछाने के लिए खोदी गई सड़कों को ठीक नहीं कराया गया। इससे ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उलाचूपुर ग्रामसभा में 24 जनवरी 2021 को जल जीवन मिशन के तहत काम शुरू कराया गया था। ग्राम पंचायत के पांच गांव खालिसपुर, संजेती आमद करारी, छेरहा, लोखर चरावर, जरौहा के ग्रामीण पाइप लाइन से जलापूर्ति होने की उम्मीद लगाए बैठे हैं। लेकिन कार्यदायी संस्था की लापरवाही के चलते ग्रामीणों को योजना का लाभ अब तक नहीं मिल पा रहा। ग्रामीणों की मानें तो अभी तक जल जीवन मिशन की टंकी का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका ह...