साहिबगंज, दिसम्बर 6 -- उधवा। प्रखंड कार्यालय सभागार कक्ष में शनिवार को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग तथा स्वच्छ भारत मिशन के तहत जल सहियाओं की प्रखंड स्तरीय मासिक समीक्षात्मक बैठक प्रभारी जीपीएस जनकदेव यादव की अध्यक्षता में हुई।इस दौरान जल जांच के लिए वर्ष 2025-26 के तहत प्रभारी जीपीएस जनकदेव यादव एवं प्रखंड समन्वयक राजेश कुमार ने जल सहियाओं को फील्ड टेस्ट किट का वितरित किया । जल सहियाओं के बीच जल जांच किट का वितरण जल जीवन मिशन के तहत किया गया। इससे वे अपने-अपने गांवों में नल के पानी और अन्य पेयजल स्त्रोतों की नियमित रूप से जांच कर सकेंगे। पानी में मौजूद आर्सेनिक,फ्लोराइड,आयरन,पीएच व बैक्टीरिया जैसे तत्वों की जांच कर सकें। मौके पर आसनारा बीबी,सवीत्री देवी,क्षमा चौधरी,रूपाली मंडल, रीता कुमारी,मेनका दास,रिजवाना खातून, बालेबेटी हांसदा आदि थे। 40 ...