नई दिल्ली, जून 2 -- मुख्य रूप से साफ-सफाई, जलापूर्ति, अपशिष्ट प्रबंधन और ट्रैफिक नियंत्रण, बिजली व्यवस्था को लेकर स्थानीय लोगों में चिंता है। लोगों का कहना है कि त्योहार से पहले प्रशासन इन व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराए। ईद के त्योहार अब सिर्फ पांच दिन शेष हैं। बाजारों में ईद को लेकर तैयारियों का दौर जारी है। शहर के मुस्लिम इलाकों में बकरे की मंडी लगना शुरू हो गई हैं। लेकिन, मुस्लिम बाहुल्य इलाके और मस्जिदों के आसपास अव्यवस्थाओं का अंबार है। ऊपरकोट, देहलीगेट, उस्मानपाड़ा, चिराग चियान, भुजपुरा, घास की मंडी, चाबी वाली गली, टनटन पाड़ा सहित कई इलाकों में मस्जिदों और गलियों के आसपास कूड़े के ढेर लगे हैं। लोगों का कहना है कि कुर्बानी से पहले और त्योहार के तीनों दिन विशेष सफाई अभियान चलाया जाना आवश्यक है। इसके लिए मोहल्ला स्तर पर सफाई कर्मचारियों की...