गिरडीह, जून 20 -- गावां, प्रतिनिधि। प्रखंड के माल्डा बाजार में जल-जमाव से दुकानदार, ग्राहक एवं राहगीरों की परेशानी बढ़ गई है। हल्की बारिश में भी बाजार तथा बाजार होकर गुजरने वाली मुख्य सड़क पर इतना जल जमाव हो जाता है कि ग्राहकों को सामान खरीदने एवं राहगीरों को सड़क पार करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। नाला नहीं रहने से बाजार तथा सड़क जल-जमाव से कीचड़मय हो जाती है। वहीं कई जगह तालाब जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है। बाजार होकर गुजरने वाली मुख्य सड़क जो कुछ समय पहले बनी थी सड़क किनारे नाली नहीं होने से सड़क पर ही जल-जमाव होता है। सैकड़ों दुकानों के इस बाजार में जल निकासी के लिए एक भी नाली नहीं है। दुकानदार बताते हैं कि बाजार तथा मुख्य सड़क से जल निकासी के लिए नाली नहीं होने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वाहन के आने-जाने से दुकान तक...