कोडरमा, सितम्बर 24 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। दुर्गापूजा का पर्व शुरू हो गया है, जबकि नगर पंचायत क्षेत्र में साफ-सफाई और जल निकासी की तैयारी अभी अधूरी है। लगातार बारिश के कारण रांची-पटना मुख्य सड़क के किनारे कई स्थानों पर जल जमाव और कीचड़ जमा हो गया है, जिससे स्थानीय लोग परेशान हैं। नगर प्रशासक शंभू प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि दो-तीन दिनों में इन समस्याओं को निपटा लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जहां कीचड़ जमा है, वहां डस्ट डालकर उसे भरा जाएगा और सफाई अभियान के लिए विशेष टीम भी तैनात की गई है। वहीं, बाजार में पूजा को लेकर भीड़ बढ़ने लगी है, ऐसे में लोगों को कीचड़ और गंदगी का सामना करना पड़ रहा है। नगर प्रशासन का कहना है कि पर्व के दौरान स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...