गया, जून 20 -- -दूसरे वार्ड का इस मोहल्ले में आ रहा पानी -करीब एक सौ से अधिक घर के लोग प्रभावित फोटो गया जी, निज संवाददाता। शहर के वार्ड संख्या 27 कल्याणपुर के लोग भी जलजमाव की समस्या से परेशान हैं। बारिश ने उनकी समस्या और बढ़ा दी है। लगातार बारिश के कारण कई लोगों के घरों में पानी भी जमा हो गया है। जो घर ऊंचा है वहां तो पानी घुसा है, लेकिन जो नीचा है वहां जलजमाव हो गया है। लोग पानी से होकर आना-जाना कर रहे हैं। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि कहने के तो हमलोग शहरी क्षेत्र में हैं, लेकिन सुविधाएं शहर की तरह नहीं है। नाला निर्माण के लिए लोगों ने पहले ही सांसद को लिखा था पत्र पार्षद ममता किरण ने बताया कि बारिश से जलजमाव हो गया है। दूसरे वार्ड का पानी भी इस वार्ड में आने से परेशानी बढ़ गई है। यहां कच्चा नाला है। इस नाले में करीमगंज व अन्य वार्ड क...