मधेपुरा, अगस्त 25 -- पुरैनी, संवाद सूत्र। प्रखंड मुख्यालय की सड़कों पर जल-जमाव गंभीर समस्या बनी है। स्थिति यह है कि सड़क पर पानी जमा रहने से लोगों को आवाजाही करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने की दिशा में न तो अधिकारी संवेदनशीलता दिखा रहे हैं और न ही जनप्रतिनिधि इस समस्या को लेकर गंभीर हैं। आलम यह है कि प्रखंड मुख्यालय की विभिन्न सड़कों पर नारकीय स्थिति उत्पन्न हो गया है। बताया गया कि पानी की निकासी के लिए नाला निर्माण तो कराया गया, लेकिन नाला निर्माण से इस गंभीर समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। जगह-जगह नाला जाम रहने के कारण पानी की समुचित निकासी नहीं हो पा रही है। नाले का पानी ओवरफ्लो होकर सड़क पर यत्र तत्र फैल जाता है। सड़क पर नाले का पानी बहने से लोगों को आवाजाही करना मुश्किल हो गया है। गंभीर बातें है...