रिषिकेष, सितम्बर 1 -- आदर्श औद्योगिक स्वायत्ता सहकारिता की ओर से स्वच्छता को लेकर जागरूकता गोष्ठी की गई। जिसमें शामिल लोगों ने जल, जंगल और जमीन के संरक्षण और स्वच्छता का संकल्प लिया। सोमवार को लच्छीवाला गेस्ट हाउस में गोष्ठी का आयोजन हुआ। आदर्श औद्योगिक स्वायत्ता सहकारिता संस्था की अध्यक्ष आशा कोठारी ने कहा कि जल, जंगल और जमीन मानव जीवन की असली पूंजी हैं। यदि इनका संरक्षण नहीं किया गया तो आने वाली पीढ़ियों के सामने गंभीर संकट खड़ा हो जाएगा। सचिव हरीश कोठारी ने कहा कि संस्था का उद्देश्य समाज में पर्यावरण और स्वच्छता दोनों के प्रति जागरूकता फैलाना है। जनभागीदारी से ही इनकी रक्षा संभव हो सकती है। कहा कि साथ ही प्राकृतिक स्रोतों को भी बचाया जाना जरूरी है I वन क्षेत्राधिकारी मेधावी कीर्ति ने लोगों को स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित...