रामगढ़, मार्च 9 -- वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। पूर्वजों की जमीन हम ऐसे नहीं छिनने देंगे। यहां के जल जंगल जमीन सदियों से हमारी पूंजी रही है। इस पर पहला अधिकार हमारा है। उक्त बातें शनिवार को बसंतपुर में ग्रामीणों के धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डुमरी विधायक जयराम महतो ने कही। उन्होंने कहा कि सीसीएल प्रबंधन कान खोलकर सुन ले हमारी जमीन चाहिए तो विस्थापन की पूरी प्रक्रिया का पालन करना होगा। तभी हम अपनी जमीन प्रबंधन को देंगे। इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता बसंतपुर पंचायत की मुखिया मुखिया सरिता देवी और संचालन पूर्व मुखिया राजलाल महतो ने किया। धरना प्रदर्शन को सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो, लाल सिंह, पूजा महतो, आरडी मांझी, राजेंद्र गोप, खुशीलाल महतो, पंसस विशुन करमाली, किशुन महतो, बिहारी महतो, रवि महतो, लालदेव महतो आदि लोगों ने संब...