भागलपुर, जुलाई 22 -- बिहपुर/नारायणपुर, संवाद सूत्र। नारायणपुर पूर्वी केबिन के पास सोमवार की सुबह पैसेंजर ट्रेन से गिरकर युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान खगड़िया जिले के थाना पसराहा के दुधैला वार्ड नौ निवासी सुबोध रजक के बेटे 19 वर्षीय राहुल कुमार के रूप में हुई। परिजनों ने बताया कि राहुल स्थानीय युवक नीतीश के साथ सोमवारी पर जलार्पण के लिए मड़वा स्थित ब्रजलेश्वरनाथ धाम जा रहा था। वहीं लोगों ने ट्रैक पर शव को देख बिहपुर जीआरपी को सूचना दी। बिहपुर जीआरपी थाना प्रभारी सुदामा पासवान ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिया गया। वहीं दूसरी घटना में सुबह चार बजे के करीब बिहपुर पश्चिमी केबिन के समीप बंद रेलवे फाटक पार करने के क्रम में बोरवा टोला कदवा नवगछिया निवासी लूचो मंडल की पत्नी गीता देवी ट्रेन की चपेट में आने से घायल हो गई। घ...