बस्ती, अगस्त 5 -- बस्ती। जागेश्वरनाथ मंदिर तिलकपुर में जल चढ़ाने गई महिला के गले से उचक्कों ने सोने की चेन चुरा ली। घर पहुंचने के बाद महिला को गले से सोने की चेन चोरी होने की जानकारी हुई। बताया जा रहा है कि गोटवा मरहा निवासी शंकर जायसवाल अपनी पत्नी के साथ जलाभिषेक के लिए तिलकपुर मंदिर आए थे। भीड़ का फायदा उठाकर किसी ने उनकी पत्नी के गले से सोने की चेन चुरा ली। शंकर जायसवाल ने जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...