रुडकी, जुलाई 15 -- गागलहेड़ी तिराहे पर मंगलवार को कांवड़ियों की एक कार सड़क किनारे रखी दूसरी कांवड़ से टकरा गई। टक्कर लगने से जल खंडित हो गया और वहां मौजूद कांवड़ियों ने हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें समझाकर मामला शांत कराया। इसके बाद कांवड़ियों को थाने लाकर नई कांवड़ की व्यवस्था की और गंतव्य की ओर रवाना कर दिया। मंगलवार दोपहर के समय दूसरे प्रदेशों से आए कांवड़िए मुकेश, अखिलेश, हैप्पी, टिंकू, आदि हरिद्वार से जल भरकर अपने गंतव्य की ओर जा रहे थे। थकान के कारण उपरोक्त कांवड़िए गागलहेड़ी तिराहे के पास रोड किनारे अपनी कांवड़ रख कर पास में ही आराम करने लगे। तभी पीछे से आ रही कांवड़ियों की एक कार ने सड़क किनारे रखी कांवड़ में टक्कर मार दी। जिससे कांवड़ियों का जल खंडित हो गया। बाद में पुलिस कांवड़ियों को थाने लेकर आई और उन्हे...