मैनपुरी, फरवरी 20 -- आगरा रोड स्थित जय मां इंस्टीट्यूट ऑफ एजूकेशन की एनएसएस इकाई द्वारा ग्राम खर्रा में विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। गुरुवार को कार्यक्रम अधिकारी डा. ललित सिंह के निर्देशन में पूर्व माध्यमिक विद्यालय खर्रा की सहायक शिक्षिका राधा यादव ने मां सरस्वती का पूजन किया। जल संरक्षण जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। लोगों को शपथ भी दिलाई गई। सहायक शिक्षिका ने कहा कि जल हमारे जीवन का एक अभिन्न तत्व है, जिसके बिना जीवन की कल्पना करना संभव नहीं। टीम लीडर खुशबू ने कहा कि जल के बिना जीना कोरी कल्पना है। इसे बहुत ही उचित तरीके से उपयोग करें व्यर्थ में बर्बाद न करें। स्वयं सेवकों ने ग्रामीणों को जल संरक्षण के बारे में बताया। बौद्धिक सत्र में जल को कैसे बचाया जाए इस संबंध में राधा रानी टोली, सरस्वती टोली, मां दुर्गा टोली ...