गाजीपुर, मई 1 -- सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। नगर के तहसील मुख्यालय गेट के बगल स्थित यात्री विश्राम आलय पर नपं प्रशासन की ओर से नि:शुल्क प्याऊ शुरू किया गया। इसका शुभारंभ उपजिलाधिकारी रणविजय सिंह व तहसीलदार हिमांशु सिंह ने सयुंक्त रूप से किया। उपजिलाधिकारी ने कहा कि जल का संरक्षण और जल का सही उपयोग करना हम सभी का नैतिक कर्तव्य है। पानी को व्यर्थ न बहायें। इस प्रचण्ड व भीषण गर्मी में यही जल ही लोगों की प्यास बुझाता है। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष सुशीला सोनकर ने बताया कि राहगीरों को पीने के पानी की समस्या से दो-चार नहीं होना पड़े इसके लिए निःशुल्क प्याऊ कैम्प लगाया गया हैं। इस मौके पर लिपिक सुरेंद्र सोनकर, सभासद सुनील यादव, सभासद इरफ़ान सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...