रांची, जुलाई 11 -- मुरहू, प्रतिनिधि। बहुउद्देशीय ग्रामीण जलापूर्ति योजना की बैठक गुरुवार को प्रखंड परिसर मुरहू में हुई। इसकी अध्यक्षता मुरहू और कोड़ाकेल पंचायत की मुखिया ज्योति ढोडराय और मरियम होरो ने संयुक्त रूप से की। बैठक के दौरान पेयजल आपूर्ति रख-रखाव, शुल्क वसूली समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में कहा गया कि ग्रामीण जलापूर्ति योजना के कई लाभुक शुल्क जमा नहीं कर रहे हैं। इससे पेयजल विभाग के पास राजस्व नहीं आ रहा है। सभी लोग ससमय जल सहिया के पास शुल्क जमा करा दें। साथ ही पानी कनेक्शन में मोटर के प्रयोग होने की सूचना भी मिल रही है। यह सरासर गैर कानूनी है। सभी लोग मोटर का कनेक्शन हटा लें, अन्यथा कनेक्शन हटाने के साथ कार्रवाई भी की जाएगी। मुरहू मुखिया ने कहा जो भी ग्रामीण जल-नल का कनेक्शन हटवाना चाहते हैं, वे शुल्क जमा कर आवेदन दे सकत...