सिमडेगा, फरवरी 21 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। प्रखंड के मतरामेटा में बना 33/11 केवीए का विद्युत शक्ति केंद्र चालू होने से पहले ही खण्डहर में तब्दील होने के कगार में है। उपयोगिता एवं देखरेख के आभाव में इन दिनों विद्युत शक्ति केंद्र में आवारा पशु का चारागाह बना हुआ है। यहां पर लगे पांच एमवीए ट्रांसफार्मर के कोइल की कुछ दिन पूर्व ही अज्ञात चोरों ने काटकर चोरी कर लिया है। बताया गया कि विद्युत शक्ति केन्‍द्र में करोड़ों रुपये की लागत से बनाया गया है। जो दो वर्ष पूर्व ही पूर्ण हो चुका है। लेकिन अब तक यह चालु नहीं हो पाई है। विद्युत शक्ति केंद्र के चालु नहीं होने के कारण ग्रामीणों को बिजली की समस्या से छुटकारा नही मिला पा रही है। बात दें कि प्रखंड का एकमात्र ग्रिड जोराम में है। जो 33/11 केवीए का है। यहीं से चिड़राटोली, कदमडीह और बांसजोर प्रखंड में ब...