गढ़वा, दिसम्बर 27 -- बिशुनपुरा, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय स्थित शुभ लक्ष्मी वस्रालय सह मुन्ना ज्वेलर्स में पिछले दिनों चोरी की घटना को लेकर शनिवार को एसपी अमन कुमार ने घटनास्थल का जायजा लिया। एसपी ने पीड़ित दुकानदार से भी मुलाकत कर जानकारी हासिल की। उसके बाद थाना परिसर में स्थानीय व्यवसायियों के साथ बैठक कर अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी और समुचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। मौके पर विधायक अनंत प्रताप देव भी मौजूद थे। घटना की सूचना पर स्थानीय विधायक अनंत प्रताप देव भी पीड़ित दुकानदार से मुलाकात की। विधायक की पहल पर पुलिस अधीक्षक भी घटनास्थल पर पहुंचकर बारीकी से जांच की। उसी दौरान थाना परिसर में व्यवसायियों के साथ बैठक हुई। विधायक ने बाजार क्षेत्र में जल्द स्ट्रीट लाइट व सीसीटीवी कैमरे लगवाने औश्र व्यापारियों की समस्याओं का शीघ्र समाधान का भरोस...