बाराबंकी, दिसम्बर 19 -- हैदरगढ़। विकास क्षेत्र के 88 मजरों को बिजली की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए शुक्रवार को सौभाग्य योजना फेज 3 के तहत बारा टोल प्लाजा के निकट पहला विद्युत पोल के लिए गड्ढा खोदकर भूमि पूजन किया गया। विधायक दिनेश रावत एवं ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सुनील सिंह ने योजना के शुभारंभ करते हुए भाजपा सरकार की उपलब्धियों को बताया। विधायक दिनेश रावत ने कहा कि इस सौभाग्य योजना का मुख्य उद्देश्य शहरी क्षेत्र के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी गैर विद्युतीकृत घरों को निशुल्क कनेक्शन देना है। परियोजना के पूरा होने तक शत-प्रतिशत मजरों में बिजली पहुंच जाएगी। पार्टी नेता सुनील सिंह ने कहा कि बांस-बल्ली के सहारे चल रही बिजली आपूर्ति से छुटकारा के साथ निर्धारित बिजली आपूर्ति मिलेगी। इस परियोजना के माध्यम से लगभग 1100 पोल 57 ट्रांसफार्मर और 34 किमी...