पीलीभीत, अक्टूबर 13 -- पीलीभीत। जर्जर और गिरताऊ घोषित होने के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय जल्दी अस्थाई भवन में शिफ्ट किया जाएगा, जिससे सरकारी कामकाज बेहतर ढंग से किया जा सकेगा। कार्यालय शिफ्ट करने से पहले भवन की मरम्मत कराई जाएगी। टनकपुर हाईवे स्थित जिला विद्यालय निरीक्षक का कार्यालय है जो काफी पुराना भवन है। लोक निर्माण विभाग की टीम ने डीआईओएस कार्यालय को गिरताऊ और जर्जर घोषित कर दिया था। इस बारे में माध्यमिक शिक्षा निदेशालय को अवगत करा दिया गया है। अब कार्यालय भवन के पुनर्निर्माण का प्रस्ताव बनाने की तैयारी की जा रही है तो दूसरी तरफ राज्य की पुस्तकालय भवन की मरम्मत का कार्य सबसे पहले कराया जाएगा। इसी भवन में कार्यालय शिफ्ट किया जाएगा। अभी पुराने भवन में कार्यालय चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...