मुरादाबाद, सितम्बर 30 -- मुरादाबाद। रुहेलखंड विश्वविद्यालय की ओर से एक छात्रा को जारी की गई आठ डिग्रियों के मामले में हिंदू कॉलेज ने आठों डिग्रियों के साथ ही रुविवि को इस मामले में सही निर्णय लेने को लेकर पत्र लिखा था। कॉलेज के कर्मचारियों की मानें तो इसी सप्ताह बिटिया को डिग्री मिल जाएगी और इस मामले में सही निर्णय भी हो जाएगा। रुहेलखंड विवि ने हिंदू कॉलेज से बीएससी कर चुकी एक छात्रा की आठ डिग्रियां जारी कर दीं। रोल नंबर तो एक ही है पर मार्कशीट के सीरियल नंबर अलग-अलग हैं। यह मामला 23 सितंबर को पकड़ में आया तो हिंदू कॉलेज प्रबंधन ने बुधवार को रुहेलखंड विश्वविद्यालय को पत्र लिखकर डिग्री भेज दी थी। इसके बाद कॉलेज प्रबंधन ने एहतियातन अपने यहां आई डिग्रियों का मिलान शुरू कर दिया है। बता दें कि असालतपुरा निवासी छात्रा ने 2023 में बीएससी किया था...