अलीगढ़, जून 3 -- कुछ बसों को लगाया जाएगा छूटे हुए ग्रामीण इलाकों में बरौली, सासनी गेट, आगरा हाईवे कट को किया चिन्हित लोड फैक्टर के हिसाब से गांव किए जाएंगे चिन्हित वर्तमान में गभाना, अतरौली, इगलास में जाती है बस अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। गांधी पार्क से रोडवेज बसों का स्टैंड खत्म होने के बाद महानगर की इलेक्ट्रिक बसें यहां खड़ी होती हैं। अब बसें मसूदाबाद और सूतमिल से मिलती हैं। बस समय से पकड़ने की जल्दी में बड़ी संख्या में सवारी आगरा हाईवे कट पर पहुंच रही हैं। इसके चलते यहां पर रोडवेज बस का स्टॉपेज बनाया गया है। मगर, शहर से आगरा हाईवे कट तक पहुंचा मुश्किल होता है। इसके लिए जल्द ही सिटी बसों की सेवा शुरु होने जा रही है। विभाग के पास शहर भर के साथ ग्रामीण इलाकों को कवर करने के लिए 25 इलेक्ट्रिक सिटी बस हैं। इनमें से 18 से 20 ही काम कर रही ह...