आगरा, अगस्त 2 -- बहुजन समाज पार्टी आगरा जनपद की मासिक बैठक मंडल कार्यालय पर हुई। बैठक में मुख्य अतिथि आगरा अलीगढ़ सहारनपुर कानपुर के मुख्य मंडल प्रभारी नौशाद अली ने कहा कि जल्द से जल्द संगठन का कार्य पूरा करें, जिससे कैडर शुरू हो सके। बैठक में आगरा मंडल प्रभारी प्रताप सिंह बघेल पूर्व एमएलसी, अजय शील गौतम पूर्व मंत्री, सुशील भंडारी ने सभी नौ विधानसभा क्षेत्र के संगठन की समीक्षा की। बूथ कमेटियों के गठन पर गहन चर्चा कर संगठन के पदाधिकारी को दिशा निर्देश दिए गए कि जल्द से जल्द संगठन पूरा करें, जिससे कैडर शुरू हो सके। मुख्य अतिथि ने पप्पू चौहान, सादिक अली, शाहिद अली, संजय भारती और अब्दुल निसार को बसपा की सदस्यता दिलाई। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को एक सप्ताह में बूथ कमेटियों का गठन कर फोल्डर जमा करने के निर्देश दिए। बैठक में रामनरेश कर्दम, संदी...