रुद्रपुर, मई 28 -- पंतनगर। राज्य योजना के अंतर्गत पंतनगर में श्मशान घाट वाले मार्ग का नवीनीकरण एवं सतह सुधार का कार्य जल्द किया जाएगा। मार्ग दो किलोमीटर का है। इसकी प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हो गई है। यह कार्य 49.59 लाख की लागत से किया जाएगा। इसकी जानकारी किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ ने दी। विधायक ने कहा कि यह मार्ग पंतनगर की मुख्य सड़कों में आता है तथा बहुत ही जर्जर स्थिति में था। पंतनगर वासियों ने भी लगातार इस सड़क निर्माण के लिए कई बार आग्रह किया गया था। उन्होंने कहा कि इस सड़क पर जल्द कार्य प्रारंभ कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार पंतनगर की अन्य आंतरिक सड़कों की भी सरकार द्वारा जल्द से जल्द स्वीकृति प्रदान की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...