हरदोई, अप्रैल 6 -- हरपालपुर। रामगंगा नदी में आने वाली बाढ़ से गांवों को कटान से बचाने की परियोजना पर काम शुरू हो गया है। विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू ने शनिवार को बाढ़ में होने वाले कटान से रोकने की परियोजना का भूमि पूजन किया। आठ करोड़ के उक्त कार्य को मंजूरी देने के लिए विधायक रानू ने मुख्यमंत्री येागी आदित्यनाथ और जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का आभार भी जताया। परियोजना के उपखंड अधिकारी मोहित सिंह ने बताया कि यह कार्य 22 जून तक पूरा किया जाना है। 1.8 किलोमीटर रामगंगा नदी की धारा चेनलाइजेशन एवं ड्रेजिंग कार्य (धारा को मोड़ने का कार्य)किया जायेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेंद्र सिंह चौहान ने की। संचालन वीरपाल कठेरिया ने किया। विधायक प्रतिनिधि डॉ.रजनीश त्रिपाठी, ब्लॉक प्रमुख अनोखेलाल कश्यप,जिला पंचायत सदस्य पति राणा प्रताप हिमालय ...