हल्द्वानी, मई 16 -- भीमताल। विधायक राम सिंह कैड़ा ने शुक्रवार को ओखल कांडा ब्लॉक के लुगड़, पटरानी, चमोली, गाजा, पाती जाला, हरीश ताल सहित अन्य गांवों का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक राम सिंह कैड़ा ने कहा कि लुगड पुल से पाती जाला, चमोली गाजा मोटर मार्ग लंबे समय से क्षतिग्रस्त बना हुआ था। मोटर मार्ग पर बड़े बड़े गड्ढे हो चुके हैं। जिससे दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई है। कहा कि सड़क के खराब होने से क्षेत्र के किसानों को अपनी उपज लाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। कहा कि ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए मोटर मार्ग पर डामरीकरण के लिए डीपीआर शासन भेजी गई है। कहा कि शीघ्र ही मोटर मार्ग पर डामरीकरण के लिए धनराशि स्वीकृत होते ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...