दरभंगा, दिसम्बर 26 -- डॉ. आम्बेडकर सभागार में डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में सात निश्चय थ्री कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को समृद्ध उद्योग-सशक्त बिहार अभियान के तहत उद्योग संवाद का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य जिला एवं राज्य में उद्योगों के विस्तार को गति देना तथा स्थानीय उद्यमियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना था। डीएम ने कहा कि सात निश्चय थ्री के महत्वपूर्ण घटक के रूप में उद्योगों की स्थापना एवं रोजगार सृजन को प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने बताया कि जिले में संभावित उद्योगों को धरातल पर उतारने, उद्योग विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन तथा उनके कार्यान्वयन में आ रही समस्याओं के समाधान के लिए उद्योग संवाद आयोजित किया गया। इसके बाद डीएम ने उपस्थित निवेशकों एवं उद्यमियों से बारी-बारी से संवाद किया। ...