फिरोजाबाद, नवम्बर 15 -- फिरोजाबाद। कांच नगरी में बहु प्रतीक्षित ट्रांसपोर्ट नगर परियोजना जल्द धरातल पर नजर आने लगेगी। कमिश्नर की सख्त रुख दिखाने के बाद विकास प्राधिकरण हरकत में आ गया है। प्राधिकरण ने अब आंतरिक विकास कार्य शुरू कर दिए हैं। विकास प्राधिकरण ने तहसील टूंडला के मौजा नागऊ में 13.76 हेक्टेयर जमीन पर विकसित किए जा रहे ट्रांसपोर्ट नगर परिसर की जमीन का समतलीकरण का कार्य शुरू करा दिया है। इसके पूर्ण हो जाने पर अन्य विकास कार्य शीघ्रता से कराए जाएंगे। बताते चलें कि विकास प्राधिकरण की ट्रांसपोर्ट नगर परियोजना करीब दो दशक बीत जाने पर भी अभी तक धरातल पर नहीं आ सकी है। लंबित चल रही इस परियोजना पर जिले के दौरे पर आए कमिश्नर शैलेंद्र कुमार सिंह ने नाराजगी जताई थी। इसके बाद विकास प्राधिकरण के अधिकारी हरकत में आ गए। अब विकास प्राधिकरण ने ट्र...