नई दिल्ली, सितम्बर 30 -- टेक ब्रैंड Nothing अपने नए स्मार्टफोन Nothing Phone 4a Pro के लॉन्च की तैयारी कर रहा है। हाल ही में A069P मॉडल नंबर वाला एक फोन IMEI डेटाबेस पर देखा गया है। माना जा रहा है कि यह डिवाइस Nothing Phone 3a Pro का सक्सेसर है, जिसका मॉडल नंबर A059P था। इस तरह की नंबरिंग Nothing की पिछली स्ट्रैटेजी जैसी है और यह संकेत देती है कि कंपनी जल्द नया फोन लॉन्च करने वाली है। Nothing की A-सीरीज फोन्स की नंबरिंग पहले भी इसी पैटर्न पर रही है। Phone 3a को A059 और Phone 3a Pro को A059P नंबर दिया गया था। अब A069P नंबर के साथ नए फोन की एंट्री, हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों में अपग्रेड के संकेत मिले हैं। यह भी पढ़ें- Nothing Ear (Open) भारत में लॉन्च, बिना कान में लगाए सुनाएंगे म्यूजिकनई रिपोर्ट में सामने आई जानकारी लीक्स के मुताबिक, Not...