रामपुर, दिसम्बर 16 -- मंगलवार को दिन भर धूप नहीं निकलने और शाम को जल्दी ही कोहरा आ जाने से ठंड और बढ़ गई है। ठंड बढ़ जाने से लोग अलाव का सहारा ले रहें थे। ठंड के कारण जल्दी ही घरों में दुबकने को मजबूर हुए लोग। मंगलवार को सुवहः से ही पड़ रहीं कड़ाके की ठंड ने लोगों को कपा दिया गई। रात से लेकर सुवहः तक घना कोहरा छाया रहा है। दिन में धूप न निकलने पर लोग आग का सहारा लेकर ठंड दूर करने की कोशिश कर रहें थे। नगर पालिका द्वारा भी नगर में अलाव के लिए चिन्हित जगहों पर लकड़ी भेजी गई। लोगों ने अलाव जलाकर ठंड को दूर किया। शाम को भी जल्दी कोहरा आने से ठंड अधिक बढ़ गई लोग अपना काम निपटाकर जल्दी ही घरों में दुबकने को मजबूर हो गए। मुख्य मॉर्ग, सड़को पर घने कोहरे ओर ठंड से सड़कों पर लोग कम नजर आ रहें थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...