बेगुसराय, अगस्त 20 -- नावकोठी। पहसारा पश्चिम के गम्हरिया वार्ड नंबर छह में विद्युत ट्रांसफार्मर पिछले डेढ़ वर्ष से जला हुआ है। इस वार्ड के बिजली उपभोक्ताओं को वार्ड नंबर पांच के बिजली ट्रांसफार्मर से लाइन जोड़कर बिजली आपूर्ति की जाती है। इससे इस ट्रांसफार्मर पर लोड अधिक रहने के कारण उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति सही ढंग से नहीं हो पाती है। बार-बार फ्यूज उड़ जाता है। ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट के कारण आग भी लग जाती है। वार्ड नंबर छह के बिजली उपभोक्ताओं में जनार्दन महतो, कैलाश पासवान,बबन कुमार,राम सागर यादव, चन्द्र मौलि महतो,विनय कुमार,शिव कुमार चौधरी आदि ने सहायक अभियंता मंझौल को आवेदन देकर वार्ड नंबर छह में जले ट्रांसफार्मर को शीघ्र बदलने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...