सीतामढ़ी, सितम्बर 12 -- परिहार। नेपाल में हिंसक आंदोलन के दौरान जलेश्वर जेल से भाग कर आए एक कैदी को बेला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार कैदी की पहचान बेला थाना क्षेत्र के भगवतीपुर गांव निवासी शिवजी साह के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष अचल अनुराग ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार उसे नेपाल पुलिस के हवाले करने की तैयारी चल रही है। जानकारी के मुताबिक नेपाल में हिंसक आंदोलन के दौरान शिवाजी जलेश्वर जेल से भाग कर अपने गांव भगवतीपुर आ गया था। गुप्त सूचना पर बेला पुलिस ने उसे उसके ही घर से गिरफ्तार कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...