सिमडेगा, जुलाई 21 -- कोलेबिरा, प्रतिनिधि। प्रखंड के शाहपुर पंचायत के श्रीकोंडेकेरा सेमरटोली गांव से पुलिस ने जली हुई एक बाईक को बरामद किया है। बाईक बुरी तरह से जला हुआ है। बाईक किसकी है और कब जली इसकी अब तक जानकारी नहीं मिली है। पुलिस जली हुई बाईक को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...