दरभंगा, जून 11 -- गौड़ाबौराम। बडगांव थाना क्षेत्र के बगरासी गांव में तीस वर्षीय युवक मोहम्मद जलीस की चाकू घोंप कर की गई हत्या मामले में तीन आरोपियों के विरुद्ध स्थानीय थाना में एफआईआर दर्ज कराय गयी है। घटना की प्रत्यक्षदर्शी मृतक जलीस की पत्नी असरफी प्रवीण द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में मृतक जलीस के जेठ भाई रईस हाख,भावी शहरबानो व भतीजा सफीर्कुर रहमान उर्फ प्यारे को नामजद आरोपी बनाया गया है। इस बीच स्थानीय लोगों ने कांड के मुख्य अभियुक्त मोहम्मद रईस हाख को पकड़ कर बडगांव थाना पुलिस के हवाले कर दिया है।बडगांव थानाध्यक्ष कल्पना कुमारी ने बताया कि कांड अंकित कर नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए कारवाई की जा रही है। मालूम हो कि गत रविवार को जलीस उर्फ सोनू के बडे भाई रईस हाक ने शराब के नशे की हालत में अपने छोटे भाई जलीस उर्फ सोनू के पेट म...