बिजनौर, नवम्बर 1 -- देवोत्थान तिथि में 1 नवंबर को ब्लॉक जलीलपुर के विभिन्न परिषदीय विद्यालयों में स्कूली बच्चों को भोजन की अनूठी पहल शुरू की गई। मध्याह्न भोजन प्राधिकरण उ.प्र. के निर्देशों से स्थानीय समाज के संभ्रांत व्यक्तियों सहित सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा भी परिषदीय विद्यालयों में तिथि भोजन कराया गया। बीईओ जलीलपुर गजेन्द्र सिंह ने बताया कि आज मध्याह्न भोजन प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार ब्लॉक के लगभग 45 परिषदीय विद्यालयों में विभिन्न समाज सेवियों द्वारा विद्यालय के छात्रों को भोजन मेन्यू के अनुसार गुणवत्तापूर्ण एवं पौष्टिक भोजन कराया गया। पूर्ण तिथि भोजन कार्यक्रम जनसहभागिता के माध्यम से लगभग 3094 से भी अधिक स्कूली छात्र लाभान्वित हुए हैं और इस मद में स्कूलों को लगभग 25,536/- से भी अधिक धनराशि की बचत हुई है इतने छात्रों को एक साथ एक...