बिजनौर, अगस्त 21 -- गंगा खादर क्षेत्र में लगातार तीसरी बार गंगा का जलस्तर बढ़ जाने से किसान बेहाल हो गए हैं घर गांव रास्ते खेत फसलों जल मग्न है गांव की छतों पर चढ़कर देखते हैं जहां तक नजर जाती है गंगा का पानी ही पानी दिखाई देता है गंगा का बिराल और रुद्र रूप से ग्रामीण भयभीत होने लगे हैं ग्रामीणों ने अपने बच्चे बहु महिलाएं और दुधारू पशु को भी गांव से निकलकर रिश्तेदारों या अपने परिचयतों के यहां भेज दिए हैं ग्रामीण करतार सिंह राहुल नरदेव सिंह जसवंत सिंह छत्रपाल सिंह आदि ने बताया सबसे बड़ी समस्या पशुओं के चारे की है पशु को कई दिनों से पानी में बंधे रहने से पशु बीमार व कमजोर होने की स्थिति में है दूर-दूर तक पशुओं के चारों की कोई व्यवस्था नहीं है गांव से दूर कई कई किलोमीटर दूर जाकर पशुओं के चारे की व्यवस्था कर रहे हैं फिर भी पानी से मक्खी मच्छर...